हम सभी जानते हैं कि प्रेमी-प्रेमिका का रिश्ता जन्म से निर्धारित नहीं होता। ये वह रिश्ता होता है जो दो मनुष्यों के बीच उपजे प्राकृतिक आकर्षण से आधार प्राप्त करता है। मगर आपसी मनमुटाव, दूरियों, किसी और की निकटता या किसी अन्य कारण से जब यह आकर्षण समाप्त होने लगता है , तो प्रेमी-प्रेमिका के बीच तनाव तथा झगड़े की स्थितियाँ उत्पन्न होने लगती हैं। और अंततः बात बढ़ते-बढ़ते अलगाव या ब्रेक अप तक आ जाती है। जो मजबूत दिल वाले प्रेमी होते हैं वे परिस्थितियों से सामंजस्य बैठा लेते हैं; मगर कमजोर दिल वाले लोग इस तरह टूट जाते हैं, कि अवसाद के शिकार हो जाते हैं; और यही सोचते हैं किसी भी तरह उनका खोया हुआ प्यार उन्हें वापस मिल जाए। अगर आप भी ऐसी किसी परेशानी में हैं, तो आज हम आपको बिछड़े हुए प्यार को वापिस पाने के उपाय बताने जा रहे हैं; जिससे आपको आपका प्यार वापस प्राप्त हो सके।
प्रेमिका या प्रेमी को वापिस पाने के ज्योतिष उपाय:-
प्रेमी या प्रेमिका का मिलन कोई सामान्य क्रिया नहीं होती! ये अनेक परिस्थियों और दशाओं का संयोग होता है। इसलिए प्रेम के संयोग व वियोग वाली स्थितियों में ज्योतिष कारकों का विशेष महत्व है। खोये हुए प्यार को वापिस पाने के लिए कुछ ज्योतिष उपाय बेहद कारगर हैं जैसे:-
1- प्रेम व काम का स्वामी शुक्र होता है इसलिए अपने प्रेमी या प्रेमिका से मिलने के लिए शुक्रवार व पूर्णिमा के दिनों को प्राथमिकता दें ।
2- शुक्र मंत्र का जाप करें, यह मंत्र न सिर्फ बिछड़े प्रेमियों को मिलाने में सहायक है बल्कि प्रेमी-प्रेमिका के बीच यौन आकर्षण को भी प्रबल करता है, मंत्र इस प्रकार है:
“ओम द्रां, द्रीं, द्रौं सः शुक्राय नमः”
3- एक बात का विशेष ध्यान रखें कि अपने साथी से मिलने के लिए शनिवार तथा अमावस्या का दिन कभी न चुनें।
4- लाल वस्त्र और कुमकुम की माला पहन कर, लगातार सात दिनों तक “ओम हीं नमः ” मंत्र का हर रोज़ 1000 बार जाप करें। यह जाप अत्यंत प्रभावकारी माना गया है , इसके प्रभाव से मिलन की दशाओं का निर्माण होता है।
इसके अलावा प्रेम के देवता काम देव के ‘शाबर मंत्र’ का जाप भी चमत्कारिक प्रभाव रखता है।
“ॐ कामदेवाय विद्य्महे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात्।”
इस मंत्र का जाप रिश्तों में आयी कड़वाहट को दूर कर मधुरता का संचार करता है।
साथ ही ‘‘ॐ नमो भगवते कामदेवाय यस्य यस्य दृश्यो भवामि यस्य यस्य मम मुखं पश्यति तं तं मोहयतु स्वाहा।’‘ मंत्र का जाप भी विशेष फलदायी है।
खोये हुए प्यार को वापस पाने के मंत्र एवं पूजा
प्यार में पड़ी दरार को भरने के लिए, मानवीय भावनाओं व प्रयासों के अतिरिक्त ईश्वरीय आशीष की भी आवश्यकता होती है; जिसे हम विभिन्न पूजा विधियों व मंत्र साधना द्वारा प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। कुछ विशेष मंत्र व पूजा विधि इस प्रकार हैं:
सोलह सोमवार के व्रत करें। बहुप्रचलित सोलह सोमवार के व्रत ना सिर्फ इच्छित साथी पाने की मनोकामना को पूर्ण करते हैं, बल्कि टूटे हुए रिश्ते या खोये हुए प्यार को पुनः प्राप्त करने में भी चमत्कारिक प्रभाव दिखाते हैं।
बिछड़े प्रेम की पुनः प्राप्ति के लिए भगवान नारायण एवं भगवती महालक्ष्मी जी की एक विशेष पूजा काफी लोकप्रिय है। यह पूजा माह के शुक्ल पक्ष के बृहस्पतिवार को आरम्भ की जाती है और तीन माह तक चलती है। इस पूजा में प्रतिदिन विधि-विधान द्वारा लक्ष्मी नारायण के इस मंत्र की तीन माला का जाप अत्यंत फलदायी होता है: ‘ओम लक्ष्मी नारायण नमः’
सभी जानते हैं कि भगवान श्री कृष्ण संसार के प्रेम प्रणेता हैं। इसलिए प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता लाने के लिए उनकी पूजा व मंत्र जाप अत्यंत कल्याणकारी सिद्ध होता है। इसमें आप भगवान श्रीकृष्ण को उनकी अतिप्रिय बांसुरी के साथ-साथ पान अर्पित करें। निरंतर करने से रूठा हुआ साथी जल्द ही आपको पुनः स्वीकार कर लेता है। इसके अतिरिक्त श्री राधा-कृष्ण की तस्वीर रख कर पूजन करें तथा इस मंत्र का नियमित जाप करें, आपका खोया हुआ प्रेम आपके पास लौट आएगा । “ॐ हुं ह्रीं सः कृष्णाय नमः”
प्रेम प्राप्ति के लिए भगवान श्री कृष्ण की एक और विशेष पूजा की जाती है, जिसमें श्रीकृष्ण के बीज मंत्र का प्रयोग किया जाता है। यह मंत्र इस प्रकार है- “ॐ क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा:”
इस मंत्र की साधना के लिए, प्रत्येक शुक्रवार को नहा धो कर विधि पूर्वक श्री राधा-कृष्ण जी की प्रतिमा का पूजन करें तथा 108 बार इस मंत्र का जाप करें। जल्द ही आपको मनवांछित परिणाम नज़र आने लगेंगे।
खोया प्यार वापस पाने के टोटके व सिद्धि:-
अगर आप पुरुष हैं और आप अपनी बिछड़ी हुई प्रेमिका को वापस पाना चाहते हैं तो इसके लिए मोहिनी सिद्धि काफी प्रभावकारी उपाय है। इसमें आपको कुछ विशेष क्रियाएं करनी होती हैं ।
जब भी आप अपनी प्रेमिका से मिलने जाएं तो अपनी कमर में लाल धागे से सफेद आक की जड़ को बाँध लें जाएं, ध्यान रहे इसे कपड़ों के नीचे इस तरह बांधें कि आपकी प्रेमिका को दिखाई ना दे।
सफेद अपराजिता की जड़ को लेकर पीसें और इसमें गोरोचन मिला कर तिलक लगाएं, जब भी अपनी प्रेमिका से मिलें इस तिलक को लगा कर मिलें, इससे प्रेमिका के हृदय में दबा हुआ प्रेम जागृत हो उठता है।
प्रेमिका से मिलते समय कमर के निचले हिस्से में सहदेई की जड़ बाँध कर जाने से भी कम होता प्रेम बढ़ने लगता है।
यदि कभी मथुरा जाएं तो गोवर्धन परिक्रमा के दौरान रास्ते में पड़ने वाली मूँज की घास में अपने प्रियतम के नाम से एक गाँठ लगा दें, बिछड़ा प्रेम शीघ्र ही वापस मिल जाएगा।
शनिवार के दिन एक सुंदर पुतली बनाएं तथा अपने प्रियतम का नाम उसपर लिखकर उसे दिखाएं, ऐसा करने से उसके हृदय में आपके प्रति प्रेम का उद्भव होगा।
प्रेमिका या प्रेमी अपने खोये हुए प्यार को वापिस पाने के उपाय/मंत्र/तरीका/टोटके प्राप्त कर अपने प्यार को वापिस प्राप्त कर सकते है| यदि आपका प्यार आपसे रूठ गया है या आपसे दूर चला गया है तो उसको वापिस पाने के लिए संपर्क करे हमारे मश्वरा द्वारा अपने कार्य को पूर्ण करे | जय माता दी |