नौकरी पाने के लिए वजीफा

नौकरी पाने के लिए वजीफा

ज़िन्द्की जीने के लिए पैसा जरुरी होता है लिए एक अच्छी सी नौकरी, इसलिए आज हम आपको सरकारी नौकरी लगने का वजीफा और नौकरी में तरक्की की दुआ बतायेगे, इसके अलावा हम आपको विदेश में नौकरी पाने का वजीफा भी बतायेगे।

इस बात का कोई खंडन नहीं कर सकता है किनौकरी की तलाश करना वास्तव में अपने आप में एक पूर्णकालिक काम है औरअफसोस, यह जितना बड़ा है उतना आसान नहीं हैं|

नौकरी पाने के लिए वजीफा

नौकरी की तलाश करते हुए आप महसूस करते हैं जैसे आप किसी गोल घेरे में घूम रहे हैं और इसके साथ कहीं नहीं जा रहे हैं|कभी-कभी, नौकरी के तलाश में मिली असफलता आपको अपने कदम वापस लेने के लिए भी प्रेरित कर सकती हैं| नौकरी के अनुप्रयोगों को खत्म करने से पहले अपने दृष्टिकोण के बारे में वास्तव में सोच-विचार कर सकते है।

यदि आप भी नौकरी पाने की चाहत में सभी प्रयास कर के थक गए हैं,तो आपको यह लेख पढ़नी चाहिए, जिसमें हम कुछ अमलों व वजीफों के बारे में चर्चा करेंगे जिसे प्रयोग कर आप अपनी मनपसंद नौकरी पा सकेंगे|

नौकरी के लिए इंटरव्यू जाते समय करे इन अमलों का पालन:-

  • इंटरव्यू के लिए जाने के दौरान आप मुट्ठी में चावल भर कर रखे और उसे कार्यालय के आस-पास फेंक दें| ध्यान रहे ऐसा करते हुए कोई आपको देखें नहीं| आपके नौकरी पाने के बीच आ रही समस्याए दूर हो जाएंगी|
  • नौकरी के इंटरव्यू के लिए जाते समय शहद,कालीमिर्च और चीनी खा कर जाए| यह आपको सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा से बचाएगा|
  • यदि आप इंटरव्यू देकर आ रहे हो और इस का रिज़ल्ट अभी लंबित पड़ा हों,तो वापस लौटते हुए मजार परलाल पुष्प चढ़ाये| ऐसा करने से आपके इंटरव्यू का रिज़ल्ट जल्द आ जाएगा और आपको यह नौकरी भी मिल जाएगी|
  • अपनी जेब में कुरान की छोटी आयात को रख कर रख कर इंटरव्यू देने जाए| जब इंटरव्यू शुरू हो जाए तो बाएँ हाथ के नीचे इसे दबा लें| इस अमल के असर से आपका इंटरव्यू निर्विघ्न हो जाएगा और आपको जल्द ही खुशखबरी मिलेगी|

सरकारी नौकरी लगने का वजीफा

पढाई ख़त्म होने के बाद सबका सपना होता है एक अच्छी नौकरी पाना जिसमें हमे खूब पैसा मिले और हम तरक्की कर पायें, जिससे हम अपने सपने पूरे कर सकेऔर ऐसे में किसी की यदि सरकारी नौकरी लग जाए तो समझो वारे-न्यारे हो जाते हैं|

लेकिन जब हम परीक्षा पास कर केसरकारी नौकरी पाने के लिए उसके अंतिम चरण अर्थात इंटरव्यू के लिए जाते है और इसमें हमें असफलता हाथ लगती हैं,तो हमारा मनोबल टूट जाता हैं| आइये जानते हैं कि सरकारी नौकरी पाने के लिए कौन सा वजीफ़ा कारगर हैं|

सरकारी नौकरी लगने का पहला वजीफ़ा- इस वजीफ़ा को मूसा नेशेर से बचने के लिए पढ़ा था| इसका जिक्र कुरान में मिलता हैं| घर से निकलने के बाद जब मूसा भूख और प्यास से बेदम हो गए तो उन्होने अपने दोनों हाथ उठा कर अल्लाह-ताला से दुआ की–

“रहनुमातावल्ला फ़सका अजिब्तुल्लाह इलजजिल्ली फ़क़ाला इन्नी इलैया खैरिन फ़कीरा”|

इस दुआ के पढ़ते ही अल्लाह-ताला ने मूसा के लिए सभी सुविधाओं का इंतजाम कर दिया| आप भी अल्लाह-ताला को खुश करने के लिए इस वजीफ़ा को नियमित रूप से पढे| आपकों निश्चित ही सरकारी नौकरी मिल जाएगी|

Sarkari Naukri Lagne Ka Wazifa

सरकारी नौकरी लगने का दूसरा वजीफ़ा- यदि आपने किसी सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा दिया हुआ हैं और आप चाहते हैं कि आप इस में उत्तरीन हो जाए तो आप परीक्षा के परिणाम निकलते तक इस वजीफ़ा को रोज रात को सोने समय 11 बार पढ़ कर फिर सोये–

“इतेमद्दुन इलाहिल्लाही मर्वतेबुद्दीन शौकतशौकीन असमुद्दीन अब्दुल्लाह रहिमे करीम|”

इस वजीफ़ा के असर से परीक्षा का परिणाम आपके पक्ष में आएगा और इस तरह आप सरकारी नौकरी पाने में कामयाब हो जाएंगे|

नौकरी में तरक्की की दुआ

आप किसी कार्यालय में नौकरी का रहे होते हैं और आपके साथ लगे सभी लोगों की तरक्की हो गयी हो, परंतु आप आज भी उसी पोजीशन पर हैं, सोचे आपकों कैसा महसूस हो रहा होगा| नौकरी में तरक्की पाने के लिए आप निम्न दुआ को आजमा सकते हैं:-

  • अच्छे मैन्नर के साथ एक अच्छा बॉडी लैड्ग्वेज हमेशा आपकों तरक्की देता हैं| जब आप बॉस के कमरे में तरक्की की बात करने पहुंचे आपके अंदर एक आत्मविश्वाश दिखना चाहिए| आप बड़ी शालीनता से हाथ मिलाएं जिससे सामने वाला प्रभावित हो| तरक्की की बात करने से पहले अल्लाह ताला से दुआ करे- “ओ खुदा तू सबकी सुनता हैं, तू गरीबपरवर हैं, मेरे लिए लिए वो भेज दे जिसका मैं मोहताज़ हूँ|”
  • बॉस के हर सवाल का जवाब आँखों से आँखे मिला के दे इससे एक अच्छा प्रभाव पड़ेगा बिलकुल सीधे आत्मविश्वाश के साथ अपनी तरक्की की बात करें| यह दुआ अपना असर दिखायेगा और निश्चित ही आपकों तरक्की मिलेगी|
  • तरक्की पाने के लिए रिज्क ईजाफ़ भी एक बेहतरीन वजीफ़ा हैं, जो हैं-
  • Naukri Me Tarakki Ki Dua
  • “या जु वाहयुब्बा वाहरेरहिम|”
  • इसका अर्थ हैं, ए मेरे खुदाया तू बहुत देने वाला हैं, मुझे भी वो खुशी दें जो मुझे चाहिए|
  • इस वजीफ़ा को लगभग प्रतिदिन ऑफिस जाते हुए पढ़े| इस वजीफ़ा का असर से आपके काम को काफ़ी तारीफ मिलेगी जिससे आपका आत्मविश्वास तो बढ़ेगा ही साथ ही आपके बॉस भी आपसे खुश हो जाएगा| ऐसा होने पर आपके ल्लिए तरक्की का मार्ग खुल जाएगा|

विदेश में नौकरी पाने का वजीफा

विदेश में आकर्षक और अद्भुत कैरियर के अवसरों के साथ, कई लोग विदेशी भूमि पर एक स्थायी नौकरी और कैरियर प्राप्त करने का सपना देखते हैं।

यह हाल के वर्षों में है, यात्रा सस्ती होने के साथ और सस्ती जीवन यापन के साथ, विदेश में बसने का क्रेज दोगुना हो गया है| यदि आप की भी चाहत विदेश में नौकरी प्राप्त करने की हैं,तो आप निम्न वजीफ़ा का उपयोग कर सकते हैं:-

Videsh Me Naukri Pane Ka Wazifa

  • ऐसा कहा जाता है और माना जाता है कि विदेश में नौकरी पाने के सबसे अच्छे इस्लामी वजीफों में से एक है कुरान की आयतों का पाठ करना।
  • आयत के ग्यारहवें और पहले अध्याय को जादुई कहा जाता है और आपके विदेश में कैरियर के सभी अवसरों को सच करने के लिए काम करता है।
  • इसका कार्य-दर्शन यह है कि किस्मत के नकारात्मक और बुरे प्रभावों को शांत करता है और एक व्यक्ति के जीवन में बदलाव की प्रक्रिया को और सुविधाजनक बनाता है।
  • ऐसा कहा जाता है कि जब भी इन आयतों का पाठ किया जाता है, यह एक तिलिस्मी कंपन लाता है और विदेशों में बसने के पक्ष में काम करता है।
  • सर्वोत्तम परिणामों के लिए, इस आयतों को रोजाना रात के समय 11 बार पढ़ें। तीन महीने तक लगातार पाठ करने पर निश्चित ही आपके विदेश जाने का मार्ग खुल जाएगा|
  • इस्लामी परामर्श और सिद्धांतों के अनुसार, 8 धातु से बना कड़ा, जिसे कब्रिस्तान की आग में पका कर बनाया गया हो,पहनने से लाभकारी साबित होगा, इससे सभी बुरी नजर और बुरे प्रभावों को दूर करने में मदद मिलेगी और यह व्यक्ति के जीवन में शांति, आनंद, खुशी, समृद्धि और सद्भाव लाने में भी मदद करेगा। यह उन सभी बाधाओं और बाधाओं को दूर करता है जो आपके विदेश जाने और बसने के रास्ते में आ रही थीं।
  • हमने उपरोक्त सभी बातों में बताया आपको बताया कि नौकरी पाने के लिए क्या करना है, कैसे करना है और कौन सा वजीफ़ा इस्तमल करना हैं| हम आपको ज्ञान दे सकते है करना आपको ही है|

इसलिए अपना आत्मविश्वाश बनाये रखे ये सबसे महत्वपूर्ण है| अगर आपका आत्मविश्वाश आपके साथ है तो आपको कोई भी नहीं हरा सकता है| साथ ही सकारात्मक सोच रखें इससे आपका मनोबल बढेगा और आप सफल बन पाएंगे|