भगवान गणेश जी के ये चार अचूक और विलक्षण मंत्र कर देंगे आपके हर संकट का अंत

वैसे तो श्री गणपति जी के ये सरल मंत्र आपको कही भी मिल जायगे पर जो ये मंत्र हैं थोड़े से कठिन जरूर हैं पर अगर इनसे गणपति जी के ये मंत्र सिद्ध हो जाए तो रातो रात आपकी किस्मत बदल सकती हैं और गणपति जी कृपा बनी रहैगी और जिंदगी खुशियों से बार जायगी !

क्या आप जानते हैं भगवान गणेश जी के ये चार अचूक और विलक्षण मंत्र कर देंगे आपके हर संकट का अंत

1 . अगर आपको अपने कारोबार मैं लाभ-प्राप्ति करनी हैं तो इस मंत्र का जप करे.

ॐ नमो सिद्धिविनायकाय सर्वकारकत्रै सर्वविघ्न
प्रशमनाय सर्वराज्य वश्य्करणाय सर्वजन सर्वस्वी-पुरुषाकर्षणाय श्रीं ॐ स्वाहा।

2 . लक्ष्मी जी कृपा प्राप्ति के लिए इस मंत्र का जप करे.

वय सुपर्णा उप सेदुरिद्र प्रयमेध ऋषयो नाधमाना:!
अपध्वांतमूर्णुहि पूर्धि चक्षुर्मुगुग्धस्मान्निध्येव बदधान!

3 . यदि आपके ऊपर अधिक ऋण है तो मुक्ति के लिए इस मंत्र का जप करे.

ॐ गणेश ऋणं छिन्दि वरेण्यं हम फट नम: स्वाहा।

4 . मनचाहा और अच्छा जीवनसाथी चाइए तो इस मंत्र का जप करे.

ॐ ह्रां ह्रीं ह्रुं हैं ह्रौं ह्रं: हेरंबाय नमो नम: सर्वसिद्धि प्रदोसि त्वं सिद्धिबुद्धि प्रदोभव:!