काजल का प्रयोग दैनिक जीवन में बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है इसके प्रयोग आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए रोशनी बढ़ाने के लिए किया जाता है पर काजल के प्रयोग से टोटके भी किए जाते हैं जिनके द्वारा मनुष्य अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करता है और अपनी इच्छाओं की पूर्ति करता है|
काजल से वशीकरण
यदि आपके घर में ग्रह कलेश होता है जिस कारण और शांति नहीं बनी रहती है या परिवार का कोई सदस्य जो ग्रह क्लेश का कारण बन रहा है तो अपने घर से इस क्लेश को सदैव के लिए समाप्त करने के लिए एवं फिर से सुख शांति स्थापित करने के लिए शनिवार के दिन स्नान कर स्वच्छ होकर सुबह काले कपड़े में एक जटा वाला नारियल लपेट कर उसमें काजल की 21 बिंदियां लगा कर घर के बाहर रख दे या नदी में प्रवाहित कर दे आपके घर में शांति सुख पुनः स्थापित होगी एवं गृह क्लेश शांत हो जाएगा ।
काजल वशीकरण प्रयोग –
किसी व्यक्ति को सम्मोहित करने के लिए या उस व्यक्ति को अपने वश में करने के लिए रवि पुष्प नक्षत्र में किसी रविवार के दिन गूलर के फूल एवं कपास की रूई मिलाकर एक बाती तैयार कर लें उस बाती को जलाए और उसके ऊपर एक कच्चा दिया रखकर काजल इकट्ठा कर ले इस काजल को लगाने से आपके अंदर सम्मोहन शक्ति उत्पन्न हो जाएगी एवं आप जिस भी व्यक्ति की तरफ देखेंगे वह सम्मोहित हो जाएगा
राहु शांति हेतु काजल का प्रयोग-
कुंडली में राहु को अकास्मिक ग्रह माना जाता है यह अपना प्रभाव अचानक देता है इस के दुष्प्रभाव से बचने के लिए आपको किसी दिन स्नान कर स्वच्छ होकर लगभग 400 ग्राम सुरमा किसी नदी में प्रवाहित कर दें आप राहु के प्रभाव से मुक्त हो जाएंगे
शनि के प्रभाव हेतु –
शनि के प्रभाव को कम करने के लिए आप किसी शनिवार के दिन सुबह स्वच्छ होकर स्नान कर एक शीशी में काजल ले और उसको अपने ऊपर से 9 बार वार उसे जमीन में गाड़ दें और शीशी को गढ़ने के पश्चात उस औजार को वहीं छोड़ दे जिससे गड्ढा खोदा था और बिना पीछे देखे हुए लौटकर सीधे घर आ जाएं कुछ दिनों में आपको इसका प्रभाव नजर आने लगेगा
मंगल शांति के लिए प्रयोग –
यदि आपकी कुंडली में मंगल ग्रह अशुभ फल दे रहा है तो आपको अपनी आंखों में सफेद सुरमा लगाना चाहिए ऐसा करने से आपकी कुंडली में मंगल ग्रह शुभ फल देने लगेगा।
शत्रु से निजात के लिए काजल का प्रयोग –
यदि आपको आपका शत्रु परेशान कर रहा है तो आपको चांदी के पांच छोटे-छोटे सर्प बनवाकर उनकी आंखों में 21 दिनों तक सुरमा लगाना चाहिए तथा उन सांपों को अपने बिस्तर के नीचे दबा कर सो जाना चाहिए ऐसा करने से आपके शत्रु स्वयं ही नष्ट हो जाएंगे और आपको परेशान करना बंद कर देंगे
नौकरी बचाने या ट्रांसफर रोकने हेतु –
यदि आपकी नौकरी पर कोई खतरा मंडरा रहा है या आपका ट्रांसफर होने वाला है तो उसको रोकने के लिए 5 ग्राम काजल लेकर एक डिब्बी में कर दें और उस डिब्बी को कहीं गाड़ दें और पीछे मुड़ कर नहीं देखे वापस घर चले आए आपका ट्रांसफर रुक जाएगा एवं नौकरी में तरक्की होगी ।
शीघ्र विवाह हेतु-
यदि आपके विवाह में विलंब हो रहा है यह शादी नहीं हो रही है तो आपको किसी एकांत स्थान पर एक लकड़ी से गड्ढे को खोदना चाहिए और उसमें चुटकी भर काजल डालकर गड्ढे को पुनः बंद कर देना चाहिए और वापस आ जाना चाहिए ऐसा करने से आपका शीघ्र विवाह होगा।
डूबा हुआ धन पुनः प्राप्त करने हेतु-
यदि आपका धन कहीं फंस गया हो तो उस धन को पुनः प्राप्त करने के लिए शुक्रवार के दिन प्रातः स्नान कर स्वच्छ होकर कपूर को जलाकर उसका काजल बना लें एवं उस काजल से भोजपत्र में उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसने आपका धन लिया हो इसके बाद उस व्यक्ति से अपने धन वापसी की बात कहें और उस भोजपत्र में सात थपकी मारकर उसे अपने तिजोरी या जहां आप धन रखते हो वहां रख दे कुछ समय के पश्चात आपका धन स्वयं ही वापस आने लगेगा।
काजल वशीकरण मंत्र काजल निर्माण –
इस काजल को बनाने के लिए आपको स्नान कर स्वच्छ होकर किसी एकांत स्थान की तरफ जाना चाहिए और वहाँ अपना आसन लगाना चाहिए तथा अपामार्ग की टहनी को तोड़कर उसको मंत्रों के द्वारा शुद्ध कर एवं मंत्र जपते हुए उस टहनी में रुई लपेट दे और मंत्र जपते रहें तथा उस टहनी को दीए में जलाकर काजल एकत्र कर ले जब तक यह काजल बनता रहे आप मंत्रों का जाप करते रहें काजल बन जाने के उपरांत उस काजल को एक डिब्बी में इखट्टा कर लें तथा जब भी आवश्यकता हो तब सात मंत्र जपते हुए इस काजल को अपनी आंखों में लगा ले आपको देखने वाला हर व्यक्ति सम्मोहित हो जाएगा एवं आपके अंदर एक सम्मोहन शक्ति उत्पन्न हो जाएगी जिस से आप किसी भी व्यक्ति को अपने वश में कर सकते हैं
मंत्र-
अंजनः मेरा नाम्
इस नगरी में बैठु कर मोहूँ सागरा गाम्
राज् करंतः रजा मोहूँ
फर्श पे बेठा बनियः मोहूँ
मोहूँ पनिघट कि पनिहारन
इस नगरः कि छत्तीस मोहूँ पवन बयारन
जो कोई मार माऱ करंता आवे
ताहि नरसिंह वीऱ बायां पग् के अंगूठा
तले धरै गेर आवे
मेरी भक्ति गुरु की शक्ति
फुरो मंत्र ईश्व रोवाच्
काजल के प्रयोग से लाभ-
1- काजल के प्रयोग से वशीकरण साधना कर व्यापार को बढ़ाया जा सकता है
2- काजल के प्रयोग से वशीकरण कर समाज में अपनी एक नई जगह को स्थापित कर सकते हैं एवं समाज में अपना रुतबा बढ़ा सकते हैं
3- काजल के प्रयोग से अपने शत्रु को मित्र बनाया जा सकता है
4- काजल के प्रयोग से वशीकरण कर मनचाही सफलता को प्राप्त किया जा सकता है एवं अपनी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है ।
5- काजल के प्रयोग से पति-पत्नी के मध्य हो रही कलाह को समाप्त किया जा सकता है एवं उनके संबंधों में सुधार किया जा सकता है