manchaha jeevansathi pane ke jyotish upay

मनचाहा जीवनसाथी पाने के ज्योतिषी उपाय | मनचाही शादी करने के टोटके ,” हम सभी अपने जीवनसाथी को लेकर सपने देखते हैं। सपनों का राजकुमार या राजकुमारी मिल भी जाए तो उस के साथ शादी में अड़चनें आती हैं। क्यूंकि जिससे हम प्यार करते है जिससे शादी करना चाहते है उसके लिए घर वाले जल्दी राज़ी नहीं होते घर घरवाले राज़ी हो जाये तो प्रेमी या प्रेमिका के घर वाले राज़ी नहीं होते इस तरह कोई ना कोई अड़चन पैदा होती रहती है

आज के वक़्त में हर कोई चाहे लड़का हो या लड़की अपने पसंद से अपने मनचाहे लड़के या लड़की से शादी करना चाहते है और अपने पसंद का जीवनसाथी चाहते है लेकिन ये इतना आसान नहीं होता अगर आप भी अपने मनचाहे लड़के या लड़की से शादी करना चाहते है या अपने पसंद का जीवनसाथी चाहते है तो हम आपके लिए बेहद शक्तिशाली ज्योतिषी उपाय लेकर आये है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने मनचाहे जीवनसाथी से विवाह कर सकते है Also Read – रूठे प्यार को वापिस पाने के लाल किताब के चमत्कारी टोटके

मनचाहा जीवनसाथी पाने के ज्योतिषी उपाय | मनचाही शादी करने के टोटके

1.केले के वृ्क्ष की पूजा करें। गुरुवार को केले के वृ्क्ष के सामने गुरु के 108 नामों का उच्चारण करने के साथ शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए तथा
जल भी अर्पित करना चाहिए। मनचाहे जीवनसाथी का नाम लेकर कामना करें।

  1. छुआरे सिरहाने रख कर सोएं। शुक्रवार की रात्रि में आठ छुआरे जल में उबाल कर जल के साथ ही अपने सोने वाले स्थान पर सिरहाने रख कर सोएं। तथा शनिवार को प्रात: स्नान करने के बाद किसी भी बहते जल में मनचाहे साथी का स्मरण करते हुए इन्हें प्रवाहित कर दें।

3 . चांदी की छोटी कटोरी में गाय का दूध लेकर उसमें शक्कर एवं उबले हुए चावल मिलाकर चतुर्थी के चंद्रोदय के समय चंद्रमा को नेवैद्य बताएं। चंद्रमा में अपने प्रेमी साथी के चेहरे की कल्पना करें

  1. गुरुवार के दिन प्रात:काल हल्दीयुक्त रोटियां बनाकर प्रत्येक रोटी पर गुड़ रखें व उसे गाय को खिलाएं। 7 गुरुवार नियमित रूप से यह विधि करने से शीघ्र विवाह होता है। गाय के कान में धीरे से फुसफुसाकर साथी का नाम लें।
  2. मंगलवार के दिन देवी मंदिर में लाल गुलाब के फूल चढ़ाएं, पूजन करें एवं मंगलवार का व्रत रखें। यह नौ मंगलवार तक करें। गुलाब के फूलों के बीच अपने साथी का नाम लिखकर कागज छुपा दें।