कभी-कभी विवाह में देरी हो जाती है जिस कारण अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है या फिर किसी बाधा के कारण विवाह नहीं हो पाता है तो शीघ्र विवाह कराने के लिए कुछ टोटकों को अपनाना चाहिए इन टोटकों से झट मंगनी पट शादी हो जाती है ।
मनचाही शादी करने के उपाय
शीघ्र विवाह होने के टोटके –
१- जैसे कि हमें पता है कि हर महीने में दो पक्ष होते हैं एक शुक्लपक्ष दूसरा कृष्ण पक्ष तो हमको शुक्ल पक्ष के पहले सोमवार से शिवजी का व्रत आरंभ करना चाहिए एवं नियमित रुप से मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए ऐसा करने से अति शीघ्र विवाह का योग बनता है
२- शीघ्र विवाह होने के लिए सुबह स्नान कर स्वच्छ होकर श्वेतार्क के वृक्ष की विधि पूर्वक धूप दीप से पूजन करना चाहिए एवं पूजन समाप्त करने के बाद पेड़ से 8 पत्ते तोड़कर 7 पत्तों से एक थाली तैयार करें और अंतिम आठवें पत्तल में अपना नाम लिखकर भगवान शिव के मंदिर में अर्पित करें ऐसा करने से आपका विवाह कि शीघ्र होगा
३- जब भी लड़की के पिता भाई या कोई रिश्तेदार शादी की बात करने जा रहा हूं तो उस समय अपने बाल खोल कर रखें एवं लाल वस्त्र धारण कर उन लोगों को अपने हाथों से मिठाई खिला है विवाह का योग अतिशीघ्र बनता है एवं बात तय होने की पूर्णता संभावना होती है पर इस बात का ध्यान रखें कि जब तक वह लोग वापस ना आ जाए तब तक आपको अपने बाल खुले ही रखने हैं
४- यदि आपके विवाह में देरी हो रही हो तो इस समस्या से निजात पाने के लिए मंगलवार के दिन स्नान कर स्वच्छ होकर हनुमान मंदिर जाएं और हनुमान जी की विधि विधान से पूजा करें तथा उनके मस्तक से थोड़ा सा सिंदूर लेकर भगवान राम और देवी सीता के चरणों पर अर्पित कर दें आपका अतिशीघ्र विवाह होगा तथा विवाह में आ रही सभी बाधाएं समाप्त हो जाएंगी इस उपाय को 21 मंगलवार नियमित रुप से करना है इस उपाय के द्वारा आपके सभी ग्रह शांत हो जाएंगे आपको
५- यदि आपके विवाह में कोई बाधा आ रही है जिस कारण विवाह में देरी हो रही है तो विवाह में आ रही इस बाधाओं को दूर करने के लिए सोमवार के दिन प्रातः उठकर स्नान कर 1 किलो 200 ग्राम चने की दाल लेकर साथ में सवा लीटर दूध लेकर किसी जरूरतमंद को दान करें इससे आप के विवाह में आ रही सभी बाधाएं स्वतः ही समाप्त हो जाएंगी एवं एक उत्तम विवाह होगा इस उपाय को कोई भी कर सकता है ।
६- यदि आप के विवाह में बाधा आ रही है जिस कारण विवाह शीघ्र नहीं हो पा रहा है तो आपको सुबह स्नान कर स्वच्छ होकर नियमित रूप से दुर्गा सप्तशती का जाप करना चाहिए एवं 108 बार मंत्र जाप कर पूजा को समाप्त करना चाहिए इससे शीघ्र विवाह का योग बनता है एवं एक उत्तम विवाह होता है
मंत्र –
पत्नीं मनोरमः देहि मनोवृत्तानुसारिणीम् तारिणीं दुर्गसंसार सागरस्यः कुलोदः भवाम्
मनचाहा विवाह हेतु टोटके –
१- यदि आप मनचाहा विवाह करना चाहते हैं तो श्री नवदुर्गे यंत्र को अभिमंत्रित करके पूजा स्थल पर रखते और रोजाना प्रातः काल उठकर स्नान कर स्वच्छ होकर कम से कम एक माला मंत्रों का जाप प्रतिदिन लगातार 40 दिन तक करें या उपाय करने से आपका मनचाहा विवाह होगा एवं विवाह में आ रही सभी बाधाएं स्वता ही समाप्त हो जाएंगी ।
मंत्र –
सर्वबाधाप्रशमनः त्रैलोक्यस्याालिलेश्वरियः
एवमेव् त्वयः कार्यमस्मद्वैरिविनाशन्म्
२- यदि आप के विवाह में कोई बाधा आ रही है और आपके मन मुताबिक विवाह नहीं हो पा रहा है तो रामचरितमानस की उपरोक्त चौपाई का जाप रोज सुबह स्नान कर स्वच्छ होकर आसन लगाकर करना चाहिए इससे शीघ्र विवाह का योग बनता है एवं मनवांछित फल की प्राप्ति होती है मनचाहा विवाह होता है
चौपाई –
जनक पाइ बसिष्ठ आयसु ब्याह् साज् संवारि कै
मांडवी श्रुतकीरति उरमिला कुंअरि लई हंकारि कै
३- मनचाहा विवाह करने के लिए आपको सुबह उठकर स्नान कर एक माला रोज शुक्र मंत्र का जाप करना चाहिए इस जाप से विवाह में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती है एवं एक उत्तम विवाह होता है मंत्र –
ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्रायः नमहः
४- मनचाही शादी करने के लिए नवयुवक को केले का सेवन करना चाहिए और स्वयं के शयनकक्ष में अधिक से अधिक पीले रंग का उपयोग करना चाहिए तथा नियमित रूप से स्वच्छ होकर आसन लगा कर गुरु मंत्र का जाप करना चाहिए एक माला रोज इस मंत्र जाप से मनचाहा विवाह का योग बनता है एवं विवाह में आ रही सभी बाधाएं समाप्त हो जाती हैं
मंत्र –
ॐ ग्रां ग्राीं ग्रौं सः गुरूवे नमः
सुंदर जीवनसाथी प्राप्त करने के टोटके –
१- यदि आप इच्छित जीवनसाथी प्राप्त करना चाहते हैं तो भगवान कृष्ण के मंदिर में सुबह स्नान कर स्वच्छ होकर जाना चाहिए और मंत्र जपते हुए भगवान कृष्ण के चरणों में बांसुरी अर्पित करनी चाहिए इससे आपको सुंदर जीवनसाथी प्राप्त होता है एवं मनवांछित विवाह होता है तथा विवाह में कभी कोई बाधा नहीं उत्पन्न होती है
मंत्र –
ॐ क्लीं कृष्णायः गोपीजनः बल्लभायः स्वाहः
२- यदि विवाह में कोई बाधा उत्पन्न हो गई हो या कोई फूट पड़ गई हो तो भैरव जी की शरण में जाना चाहिए तथा मीठी रोटी का प्रसाद बनाकर भैरव के मंदिर में अर्पित करना चाहिए और मंत्र जाप करते हुए अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए ऐसा करने से सुंदर जीवनसाथी की प्राप्ति होती है एवं विवाह में कभी बाधाएं नहीं उत्पन्न होती ।
मंत्र-
ॐ ज्लौमः रहौं क्रोम् उत्तरनाथ भैरवायः स्वाहः
३- उत्तम विवाह होने के लिए आपको सुबह स्नान कर स्वच्छ हो कर मां के मंदिर जाना चाहिए एवं मंत्र जपते हुए मां को ध्वज अर्पित करना चाहिए ऐसा करने से विवाह में कभी बाधाएं नहीं उत्पन्न होती एवं सुंदर जीवनसाथी प्राप्त होता है ।
मंत्र –
ॐ नमोहः मोहिनी महामोहिनी अमृतःवासिनी स्वाहः
४- शीग्र शीघ्र एवं उत्तम विवाह करने के लिए इंद्राणी देवी की पूजा करनी चाहिए रोजाना स्वच्छ होकर आसन लगा कर देवी की स्तुति करनी चाहिए इस अस्तुति से आपको सुंदर जीवनसाथी की प्राप्ति होगी एवं शीघ्र विवाह होगा
मंत्र –
ॐ देवेंद्राणी विवाहः भाग्यमारोग्यमः देहि मेहः