नमस्कार दोस्तों इस वेबसाइट मे मै आपके लिए चमत्कारी मंत्र और उनके उच्चारण का तरीका लेकर आता रहता हु। हम सब जानते है मंत्रो मे अपार सकती होती है और अगर मंत्रो का सही से उच्चारण किया जाए तो कुछ ही दिनों मे आपको इसकी सकती नजर आ जाती है।
जिस प्रकार हर बीमारी का इलाज अलग अलग दवा से होता है उसी प्रकार हर मुसीबत और परेशानी के लिए अलग अलग मंत्र भी मौजूद है।
वैसे तो हनुमान चालीसा की हर एक चौपाई अपने आप मे एक मंत्र ही है लेकिन फिर भी ऐसे अनेक और भी शक्तिशाली मंत्र है जिनका प्रतिदिन पाठ करने से हम अपार सफलता और सौहरत पा सकते है।
Musibato ko dur karne ke liye Hanuman Mantra
श्री हनुमान की उपासना में आचरण व विचारों की पवित्रता के साथ अपनाना निर्भय और बेदाग जीवन का मंत्र भी माना गया है। नीचे बताई पूजा सामग्री और विशेष छोटे-पर असरदार हनुमान मंत्र से श्री हनुमान की उपासना आज करना न चूकें !
ऊँ हं हनुमंताय नम:।
- स्नान के बाद श्री हनुमान मंदिर में जाकर श्री हनुमान की पूजा में केसर चंदन, अक्षत, लाल गुलाब के साथ अलावा विशेष रूप से चमेली का फूल आसान, किंतु अचूक हनुमान मंत्र के साथ अर्पित करें
- इस मंत्र की 108 बार रुद्राक्ष की माला से जप भी संकटनाश में बहुत असरदार माने गए हैं
- इसके साथ ही चमेली के तेल के साथ श्री हनुमान को सिंदूर चढ़ावें या चोला चढ़ाना भी शोक-पीड़ा मुक्ति की कामना के लिए मंगलकारी सिद्ध होगा
- श्री हनुमान को यथाशक्ति भोग लगाकर गुग्गल धूप व गाय के घी के दीप से आरती करें व अक्षय सुख की कामना करें