shaadi mein aa rahi adchan ko dur karne ke lal kitab totke

शादी में आ रही अड़चन को दूर करने के लाल किताब टोटके ,” शादी भगवान् का बनाया सबसे खूबसूरत और पवित्र बंधन है शादी के इस बंधन में दो दिलों के साथ साथ दो परिवार भी एक हो जाते है एक लड़का हो या लड़की उसकी जिंदगी में शादी का बहुत महत्व होता है क्यूंकि जीवनसाथी के बिना जीवन अधूरा होता है इसलिए हर कोई चाहता है के उसकी शादी एक अच्छे इंसान से और इज्जतदार परिवार में हो क्यूंकि अगर अच्छा जीवनसाथी मिल जाये तो पूरी जिंदगी खुशहाल हो जाती है | लेकिन कभी कभी देखा जाता है के शादी में बहुत सी अड़चने या परेशनी पैदा हो जाती है हमसे जलने वाले या हमसे नफरत करने वाले शादी में अड़चने पैदा कर देते है या किसी वजह से शादी में रुकावट आ जाती है या अच्छे रिश्ते नहीं मिलते और अगर अच्छे रिश्ते मिलते है तो बार बार टूट जाते है ऐसी बहुत सी दिक्कते और परेशानी होने लगती है

शादी में आ रही अड़चन को दूर करने के लाल किताब टोटके

अगर शादी में द‍िक्‍कत आ रही हो या फ‍िर आपका र‍िश्‍ता बार-बार टूट जा रहा हो तो परेशान न हों। लाल क‍िताब में इसका उपाय बताया गया है। मान्‍यता है क‍ि ये उपाय चुटक‍ियों में न केवल र‍िश्‍तों की लाइन लगा देते हैं। बल्कि इन्‍हें अपनाने से मनचाहा जीवनसाथी भी म‍िल जाता है। तो आइए जान लेते हैं इन उपायों के बारे में। Also Read – मनचाहा पति पाने के असरदार टोटके

अगर न म‍िल रहा हो योग्‍य वर या वधु

लाल क‍िताब के अनुसार अगर आपके विवाह के लिए योग वर या वधु न म‍िल पा रहे हों तो कभी भी लोहे के बने बिस्तर पर न सोएं। ध्यान दें कि विवाह योग्य युवक-युवत‍ियों को कभी भी अपने बिस्तर के नीचे लोहे की चीजें नहीं रखनी चाह‍िए और साफ-सफाई का भी ध्‍यान रखना चाह‍िए।

शीघ्र व‍िवाह के ल‍िए कर लें ये उपाय

लाल क‍िताब के अनुसार शीघ्र व‍िवाह के लिए हर बृहस्पतिवार को और हर पूर्णिमा के दिन वट वृक्ष की परिक्रमा जरूर करें। कम से कम 108 बार परिक्रमा करना चाहिए। साथ ही वट वृक्ष, पीपल और केले के पेड़ में भी जल देना चाहिए। ऐसा करने से विवाह के योग्य जल्दी बनते हैं। इसके अलावा बृहस्पतिवार को देवगुरु बृहस्पति की पूजा करें और दो आटे के पेड़े पर थोड़ी सी हल्दी लगाकर उसे गाय को खिला दें। चाहे तो आप चने की दाल के साथ गुड़ भी खिला सकते हैं।

गुरुवार के द‍िन जरूर करें ये काम

गुरुवार के दिन अपने नहाने के पानी में थोड़ी सी हल्दी डाल कर नहाएं। साथ ही पीला भोजन ग्रहण करें। मान्‍यता है इससे विवाह के योग्य बलवान होते हैं। लड़कियों को बृहस्पतिवार के दिन सूर्य उगने से पहले कुश के पौधे में जल चढ़ाना चाहिए और याद रखें ये करते हुए किसी की नजर न पड़े। ऐसा करने से विवाह योग बनने लगते हैं। बता दें क‍ि ये अचूक उपाय लड़का- लड़की दोनों ही कर सकते हैं, लेकिन एक बार में एक ही उपाय आजमाएं। वरना उपाय पूरी तरह फलीभूत नहीं होते।

बार-बार टूट रहा हो शादी का र‍िश्‍ता तो

अगर लड़की की शादी का र‍िश्‍ता बार-बार तय होते-होते टूट जाता हो तो शिवजी की पूजा करनी चाहिए। इसके लिए 5 नारियल शिवलिंग के आगे रख कर ” ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नमः “ मंत्र का पांच माला जप कराना चाहिए। इसके बाद नारियल शिवलिंग पर चढ़ा दें। अत‍ि शीघ्र विवाह के लिए लड़के या लड़की को श‍िवल‍िंग पर कच्चा दूध, बिल्व पत्र, अक्षत और कुमकुम चढ़ाकर पूजा करनी चाह‍िए। मान्‍यता है क‍ि इससे शादी जल्‍दी तय हो जाती है।