शत्रु पर विजय पाने के लिए हनुमान मंत्र

नमस्कार दोस्तों इस वेबसाइट मे मै आपके लिए चमत्कारी मंत्र और उनके उच्चारण का तरीका लेकर आता रहता हु। हम सब जानते है मंत्रो मे अपार सकती होती है और अगर मंत्रो का सही से उच्चारण किया जाए तो कुछ ही दिनों मे आपको इसकी सकती नजर आ जाती है।

जिस प्रकार हर बीमारी का इलाज अलग अलग दवा से होता है उसी प्रकार हर मुसीबत और परेशानी के लिए अलग अलग मंत्र भी मौजूद है।

वैसे तो हनुमान चालीसा की हर एक चौपाई अपने आप मे एक मंत्र ही है लेकिन फिर भी ऐसे अनेक और भी शक्तिशाली मंत्र है जिनका प्रतिदिन पाठ करने से हम अपार सफलता और सौहरत पा सकते है।

Shatru par Vijay paane ke liye Hanuman Mantra

ॐ ह्रां ह्रीं ह्रं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥

द्वादशाक्षर हनुमान मंत्र: हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।

इस मंत्र के बारे शास्त्रो में वर्णित हैं की यह मंत्र स्वतंत शिवजी ने श्रीकृष्ण को बताया और श्रीकृष्ण नें यह मंत्र अर्जुन को सिद्ध करवाया था जिसे अर्जुन ने चर-अचर जगत् को जीत लिया था।