जब किसी लड़के या लड़की की शादी की उम्र हो जाती है तो उनके घर वाले यही सोचते हैं की इनकी शादी टाइम से हो जाये और अगर ऐसा नहीं होता तो माता पिता को अपनी संतान की शादी की चिता होने लगती हैं वैसे ऐसा भी माना जाता हैं किसी की बी शादी कब होनी हैं वो उसके भाग्य पर निर्भर करतना हैं और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी शादी की के लिए एक दिन संभावित होता हैं और अगर यदि शादी मई देरी हो जाये या किसी और वजय से शादी ना हो पाए तो ज्योतिष से इसके बारे मैं पता भी किया जा सकता हैं की किस कारण शादी नहीं हो रही हैं और किस ग्रह दोष के कारण ऐसा हो रहा हैं ज्योतिष शास्त्र से हम शादी मैं होने वाली रुकवाट को दूर सकते हैं।
आज हम बतायगे शादी न होने पर आपको क्या उपाए करना है जिससे आपकी शादी जल्दी से जल्दी हो जाये।
- अगर किसी लड़के या लड़की की कुंडली मैं सूर्य की वजह से शादी नहीं हो रही है या कोई रूकावट आ रही हैं तो आपको प्रतिदिन ब्रह्ममुहूर्त मैं सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं और सात मैं इस मंत्र को जप करे। ऐसा करने से आपकी शादी मई सूर्य दोष ख़तम हो जायगे और आपकी शादी जल्दी होगी।
मंत्र : ऊँ सूर्याय: नम:।
- सूर्य दोष ख़तम करने के लिए आप तांबे का एक चौकोर टुकड़ा जमीन में दबा दें इससे आपका सूर्य दोष दूर होगा और शादी जल्दी होगी आपकी।
- अगर आपकी कुंडली मैं मगल दोष हैं और मगल दोष की वजय से शादी नहीं हो रही हैं तो आप चांदी का चौकोर टुकड़ा सदैव अपने पास रखें ऐसा करने से आपकी शादी जल्दी होगी।
- अगर आपकी कुंडली मैं शनि दोष की वजय से शादी नहीं हो रही हैं तो आप हर शनिवार को भगवान शिव को काले तिल चढ़ाएं।
- शादी मैं रूकावट का कारन अगर राहु दोष है तो आप शनिवार को बहते पानी में नारियल बहाएं ऐसा करने से राहु दोष ख़तम होगा.