सास बहु का झगड़ा तो हर घर में होता रहता है| लेकिन कभी कभी ये झगड़ा हद से ज़्यादा बढ़ जाता है और फिर उसे सहना बड़ा मुश्किल हो जाता है| अगर आपकी सास या ससुर आपको तंग कर रहें है तो आप सास ससुर को वश में करने का उपाय करके इस समस्या से निजात पा सकते हैं| अगर आप थोड़ा सावधानी और समझदारी से काम लें तो आपके सास ससुर आपसे प्रेममय व्यवहार करने लगेंगे| अगर ये उपाय बहु करती है तो इससे काफी लाभ प्राप्त होता है. इस उपाय में आधी कटोरी दहीं लें और इसे एक सफ़ेद पारदर्शी कपड़े से ढँक कर ऊपर थोड़ी सी राख डाल दें| अब इसे रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें, अगले दिन राख और दही को अलग कर लें. दही को किसी मंदिर में चढ़ा दें और राख को किसी मिट्टी के बर्तन में रख लें|
सास ससुर को काबू में रखने की चाहत है कोई बहु रखती है | इनको हर कोई दुल्हन चाहती है की उसके सास ससुर हमेशा उसके काबू में रहे इसके लिए टोने टोटके का प्रयोग कर अपने काबू में हमेशा रख सकते है | गुरु जी सलाह लेकर कोई भी कार्य पूर्ण किया जा सकता है |
सास ससुर को वश में करना
ये विधि लगातार 13 दिन तक करें उसके बाद मिट्टी के बर्तन में इकठ्ठा राख को किसी नदी या समंदर में बहा दें ये सास ससुर को वश में करने का उपाय आज़माया हुआ और बहुत ही असरदार है. ये उपाय करने के बाद आपकी सास और ससुर से आपके मतभेद दूर हो जायेंगे| सास वशीकरण के लिए ये उपाय बहुत उपयोगी है. इसके लिए गाय के गोबर का दीपक बनाकर उसमे गुड और मीठा तेल डाल दें. इसके बाद इसे जला कर घर के मुख्य दरवाजे के सामने रखे दें. ये उपाय करने से सास आपके वश में हो जाएगी|
जिस घर में बार-बार बर्तन गिरने की आवाज़ आती रहते है वहां भी गृह क्लेश होने लगता है. इसलिए घर में बर्तनों को इस तरह व्यस्थित करें की उनकी इस तरह आवाज़ न हो. बर्तनों को कर्कश ध्वनि घर में अशांति पैदा करती है| अगर आपके सास ससुर से बहुत ज़्यादा मतभेत हैं और आये दिन झगड़े होते रहते हैं तो सास ससुर को वश में करने का उपाय पूरी तन्मयता के साथ करें. इसके लिए सास के किसी कपड़े का टुकड़ा लेकर उस पर लाल रंग के पेन से उनका नाम लिखें और फिर उसे गड्डा खोदकर मिट्टी में गाढ़ दें. इस उपाय को करने पर सास और बहु के मतभेत दूर हो जाते है और आपसी विश्वास बढ़ने लगता है|
अगर आप प्रतिदिन पहली रोटी गाय को और आखरी रोटी कुत्ते को खिलाती हैं तो आप घर में सास आपका कहा मानने लगती है और घर से तनाव दूर हो जाता है. रोटी देते समय मन में प्रार्थना करें कि घर का क्लेश दूर हो जाए और सास प्यार से व्यवहार करने लगे| सास को वश में करने का ये टोटका प्रतिदिन करें. जब भी घर में आप रोटी बनायें तब तवे के गर्म होने पर उस पर थोड़ा ठंडा पानी छिड़क दें. ऐसा करने पर सास शांत हो जाएगी| घर में तुलसी का पौधा लगाने से सास ससुर को वश में करने का उपाय हो जाता है. इस तुलसी के पौधे की प्रतिदिन पूजा की जानी चाहिए और सुबह-शाम तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाना चाहिए. ये उपाय करने पर आपके घर से नकारात्मकता दूर चली जायेगी|
सास ससुर को वश में करने का टोटका:-
सास ससुर को वश में करने का उपाय करने ले लिए सुबह सूर्योदय से पहले घर को साफ़ करके कचरा घर से बहार फेंक दें. घर के अंदर किसी भी तरह की गन्दगी से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश कर देती है जिससे आपसी मतभेद सामने आने लगते हैं| आप सास वशीकरण मंत्र के सहायता से अपने सास को अपने काबू में कर सकती हैं. सास वशीकरण मंत्र इस प्रकार है – अमे ज़ाला मिलेल फले तत्र प्रवेशा! स्नान आदि करके के बाद लगातार 21 दिन तक इस मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का जाप करने से सास बहु के विवाद शांत होने लगते हैं|
फेंगसुई की सहायता से भी आप सास ससुर को वश में करने का उपाय का उपाय कर सकती हैं. फेंगुसुई चीन की प्रसिद्द तकनीक है. इसके ज़रिये किसी स्थान पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करके झगड़े सुलझाये जा सकते हैं| अगर आप अपनी सास को वश में करना चाहती हैं, और चाहती हैं कि वह आपसे प्रेमपूर्वक व्यवहार करे तो जिस कमरे में आप रहती हैं उसमें पर्याप्त उजाला रखें. इस कमरे के दक्षिण-पश्चिम कोने में अपनी एक फ़ोटो सास के साथ जिसमे आप दोनों ख़ुश दिख रही हों वह लगा दें. इस तस्वीर पर पर्याप्त रोशनी पड़नी चाहिए. ये तस्वीर आपके और आपकी सास के रिश्ते को मधुर बना देगी|
सास वशीकरण उपाय के लिए आप घर के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में एक टेबल पर फेंगसुई के क्रिस्टल बाल रखें. इस तरह की बाल से आपके घर से नकारात्मता दूर रहेगी और आपके सास ससुर से रिश्ते अच्छे हो जायेंगे| घर में छोटे बच्चों की उपस्थिति भी घर के वातावरण को सकारात्मक रखती है. घर में बच्चों के साथ रहें ये आपके घर को ऊर्जा और उल्लास से भर देगा और व्यर्थ के झगड़े टल जायेंगे | घर की किसी एक दीवार का रंग लाल करवाने पर सास ससुर को वश में करने का उपाय हो जाता है. क्योंकि लाल रंग अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करता है और इसके कारण नकारात्मकता का नाश होता है|
आप सास ससुर को वश में करने का उपाय करने के लिए लाफिंग बुद्धा का भी प्रयोग कर सकती हैं. लाफिंग बुद्धा घर में सम्रद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. लाफिंग बुद्धा घर में रखने पर आप हर तरह के गृह क्लेश से मुक्त हो सकते हैं| अपनी ग्रहों की स्थिति ठीक नही होने पर सास बहु के बीच झगडा होने लगता है|
अगर आपकी कुंडली में पापी गृह के साथ चन्द्रमा बैठा हुआ हो तो सास ससुर को वश में करने का उपाय इस तरह करें:-
घर के बाहर के किसी व्यक्ति से उपहार स्वरुप चांदी न लें, शिवलिंग पर सोमवार के दिन दूध चढ़ाएं| घर में बड़े शंख को रखरकर उसकी पूजा करें, अपने घर में कुछ संख्या में मोरपंख रख दें| ध्यान रखें की आपके घर में कबूतर घोंसला न बना पांए, खाने में केसर का इस्तेमाल करने पर भी आप सास बहु के झगड़े से मुक्त हो सकती हैं| सास ससुर को वश में करने का उपाय करते समय मन में पूरी तरह से विश्वास रखें और धैर्य बनाये रखें. अगर आप अपने ये उपाय करते हैं और मन में सकारात्मक विचार रखते हैं तो शीघ्र ही आपके सास ससुर पर वशीकरण का प्रभाव दिखने लगेगा|
यदि किसी की सास बहुत परेशान कर रही है और आप उससे से छुटकारा पाना चाहते है तो सास ससुर को वश में करने का उपाय टोटका से समाधान प्राप्त कर सकते है | आप सास वशीकरण मंत्र टोटके का प्रयोग कर अपने सास ससुर को अपने काबू में किया जा सकता है | यदि आपकी सास अभी भी आपके काबू में नहीं आयी तो वशीकरण का प्रयोग कर इसको अपने वश में किया जा सकता है | यदि बताये गए उपाय कार्य नहीं कर पा रहे है तो संपर्क करे और पाए अचूक ज्योतिष समाधान जिसके द्वारा अपने सास ससुर को कण्ट्रोल/वश में कर सकते है |