वैसे तो हम सब जानते है जिसके साथ हनुमान बाबा होते है उसको कोई भूत पिचास कभी भी परेशान नहीं करता। जब भी हनुमान बाबा का कोई भी भक्त परेशान होता है बाबा उसके सभी कष्ट हर लेते है।
कई बार हम अपनी जिंदगी मे ऐसी परेशानी झेलते है जिसका हमें कोई समाधान नहीं मिलता उनमे से एक परेशानी है “भूत पिचास”।
हनुमान बाबा का नाम लेते ही कैसी भी जटिल समस्या का तुरंत समाधान मिल जाता है।
बस आपको कुछ नहीं करना सिर्फ कुछ मंत्र को याद कर लीजिये और आपको जीवन मे कभी भी कोई भूत पिचास परेशान नहीं कर पायेगा
- भूत पिशाच निकट नहीं आवै, महावीर जब नाम सुनावे।
हनुमान बाबा का यह मंत्र का जाप करने भर से बड़ी से बड़ी बुरी शक्ति भी आपको परेशान नहीं कर पायेगा। इस मंत्र के साथ साथ आप हनुमान मंदिर जाकर हनुमान बाबा के गद्दे से थोड़ा सा सिन्दूर अपने माथे मे लगा सकते है - ।। ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।।
चाहे कैसी भी समस्या हो शनिवार के दिन सुबह 4-6 बजे के बीच हनुमान मंदिर मे ऊनी आसन मे बैठकर इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिये। इसके बाद 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ भी करना चाहिये
- ॐ हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:।
अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।
।। ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् ।।
इस मंत्र का उच्चारण करने मात्र से बुरी आत्माओ का साया भी आपसे दूर हो जाता है। इस मंत्र के साथ साथ आप हनुमान मंदिर जाकर हनुमान बाबा के गद्दे से थोड़ा सा सिन्दूर अपने माथे मे लगा सकते है