मनचाही मनोकामना प्राप्त करने के लिए हनुमान मंत्र

नमस्कार दोस्तों इस वेबसाइट मे मै आपके लिए चमत्कारी मंत्र और उनके उच्चारण का तरीका लेकर आता रहता हु। हम सब जानते है मंत्रो मे अपार सकती होती है और अगर मंत्रो का सही से उच्चारण किया जाए तो कुछ ही दिनों मे आपको इसकी सकती नजर आ जाती है।

जिस प्रकार हर बीमारी का इलाज अलग अलग दवा से होता है उसी प्रकार हर मुसीबत और परेशानी के लिए अलग अलग मंत्र भी मौजूद है।

वैसे तो हनुमान चालीसा की हर एक चौपाई अपने आप मे एक मंत्र ही है लेकिन फिर भी ऐसे अनेक और भी शक्तिशाली मंत्र है जिनका प्रतिदिन पाठ करने से हम अपार सफलता और सौहरत पा सकते है।

Manchahi Manokamna Prapt karne ke liye Hanuman Mantra

यदि आपकी भी कोई मनोकामना है तो नीचे लिखे हनुमान मंत्र का जप विधि-विधान से करने पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगी। मंत्र इस प्रकार है-

महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।

  • प्रति मंगलवार सुबह जल्दी उठकर सर्वप्रथम स्नान आदि नित्य कर्म से निवृत्त होकर साफ वस्त्र पहनें
  • इसके बाद हनुमानजी की पूजा करें और उन्हें सिंदूर तथा गुड़-चना चढ़ाएं। इसके बाद पूर्व दिशा की ओर मुख करके कुश का आसन ग्रहण करें
  • तत्पश्चात लाल चंदन की माला से ऊपर लिखे मंत्र का जप करें