Prem Vivah in Hindi:प्रेम दुनिया का सबसे सुन्दर शब्द है। कितने ही कलाकारों, चित्रकारों और कवियों ने प्रेम पर अपनी रचनात्मकता दिखाई है। प्रेम करने वालों में लैला मजनू से लेकर siri farhat तक न जाने कितनों के किस्से मशहूर हैं। प्रेम में पड़े लोगों को लगता है उनका प्रेम सबसे अलग हैं। उन्होने जो प्रेम किया है ऐसा प्रेम आज तक किसी ने नहीं किया है। उनका प्रेम दुनिया में अनौखा प्रेम है। लेकिन प्यार की राह जितनी आसान लगती है उतनी आसान नहीं होती है।
जब दो प्रेमी प्रेम से आगे बढ़कर prem vivah करने की सोचते हैं तो समाज के कायदे कानून, रिश्तेदार यहाँ तक की माता पिता भी रोड़ा बनकर आगे आ जाते हैं। लेकिन आपकी समस्या का समाधान है, हमारे पास। आइये उस पर चर्चा शुरू करते हैं। आप हमारी वेबसाइट पर दिए गए फॉर्म को ऑनलाइन भरकर हमसे संपर्क कर सकते हैं।
कुंडली मैचिंग
अक्सर लड़का और लड़की चाहते हैं कि वे सबकी मर्ज़ी और सबको राजी करके prem vivah करें। लेकिन हर किसी की यह कोशिश कायमाब नहीं होती है और अक्सर प्यार करने वाले टूट जाते हैं। जब उनका प्रेमी उनसे छूटता है। ऐसे प्रेम करने की मदद करते हैं हमारे प्रेम विवाह एक्सपर्ट ज्योतिषाचार्य जी। वे वशीकरण और ज्योतिष की मदद से ऐसे जोड़ो की नैय्या पार लगाने की पूरी कोशिश करते हैं। उनकी सेवा का नाम prem vivah in hindi है। वे आपको आपकी कुंडली देखर समाधान बताएँगे, यदि सम्भव हुआ तो आपके प्यार की नैय्या भी पार लगाएंगे।
कुंडली में प्रेम विवाह योग इन हिंदी
kundli me prem vivah yog in hindi: अक्सर लड़के और लड़कियों में पास- पास रहने से एक दूसरे के प्रति आकर्षण उत्पन्न होना आम बात है। कई बार ये आकर्षण प्यार में बदल जाता है। प्यार के बाद दोनों लड़के लड़की शादी करना चाहते हैं। लेकिन कई तरह की अड़चने आने लगती हैं। लेकिन बहुत से लोग अपनी कुंडली और हस्तरेखा नहीं दिखवाते हैं, कई बार कुंडली में ही दोष होता है जिस वजह से प्रेम विवाह में अडंगे आते हैं। यदि आप भी किसी लड़की से प्यार करते हैं, या आप लड़की हैं और किसी लड़के से प्यार करती हैं और शादी करना चाहती हैं लेकिन शादी में परेशानियां आ रही हैं तो आप आपको हमारे ज्योतिषी से मिलने की जरूरत है जो आपकी कुंडली देख कर बता देंगे की आपकी कुंडली में प्रेम विवाह का योग है भी या नहीं।
हिंदी में प्रेम विवाह के उपाय
हमारे ज्योतिषाचार्य आपको आपकी कुंडली देख कर आपके प्रेम विवाह का समय बता देंगे। यदि उन्हें आपकी कुंडली देख कर कुछ दोष नज़र आएंगे, जिनका निवारण कुछ उपाय करके किया जा सकता है। तो आपको वो उपाय बताएँगे। उनके द्वारा बताये गये उपाय बेहद ही सरल होंगे। ये कुछ ऐसी उपाय होंगे जिनके करने से आपके प्रेम विवाह में आ रही अड़चने दूर हो जाएँगी। हमारे ज्योतिषाचार्य ने बहुत तप और मेहनत करके अपनी सिद्धि हासिल की है, जिसका उद्देश्य लोगों का भला करना हैं। उन्होंने अपनी सेवा का नाम prem vivah ke upay in hindi रखा है क्यूंकि इंग्लिश में बहुत लोगो ने बहुत जानकारी दी हैं लेकिन हिंदी पढ़ने वालों के लिए जानकारी कम है। इसलिए आपके प्रेम विवाह में कुछ परेशानियां आ रही हैं तो आप उनसे संपर्क करके सेवाएं ले सकते हैं।
हिंदी में प्रेम विवाह की टोटके
prem vivah ke totke in hindi: कई बार कुछ छोटी छोटी सी पूजा या उपाए करने से बड़े से बड़े रुके काम बन जाते हैं, ऐसा अक्सर होता है, कुछ इसको चमत्कार कहते हैं कुछ लोग भगवान, ईश्वर, अल्लाह और वाहे गुरु जी का आशीर्वाद। हमारे ज्योतिषी आचार्य जी भी प्रेम विवाह में आ रही दिक्कतों को दूर करने के उपाय बताते हैं। उनके पास प्रेम विवाह, खोए हुए प्यार को वापस पाने, कपल्स के बीच प्यार जगाने, फिर से दो प्रेमियों के बीच रिश्ते सामान्य करने जैसी परेशानियां लेकर बहुत लड़के,लड़कियां आते हैं वे ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करते हैं। यदि कोई देश में कहीं भी रह रहा है या विदेश में भी सेटल है तो वो फ़ोन,ईमेल के जरिये उनसे सम्पर्क कर सकता है।
हिंदी में कुंडली में प्रेम विवाह योग
हर किसी लड़के और लकड़ी के माता पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे उनकी मर्ज़ी या पसंद से शादी करें। लेकिन दिल तो कहीं भी किसी के साथ लग जाता है, जब दिल लग जाता है और प्यार हो जाता है तो फिर उसके साथ ही घर बसाने और शादी करने का मन भी करता है, लेकिन कुछ लोगों के भाग्य में प्रेम विवाह नहीं होता है। वे एक बार प्रेम में असफल होते है तो दोबरा कोशिश करते हैं। जबकि उनकी कुंडली में प्रेम विवाह लिखा ही नहीं होता है। हमारे ज्योतिष आचार्य जी इस मामले में लोगों की बहुत मदद करते हैं। यदि किसी की कुंडली में प्रेम विवाह का योग नहीं होता है फिर कितनी भी कोशिश कर लो प्रेम विवाह नहीं होता है, यदि आप भी ऐसे किसी संकट के दौर से गुजर रहे हैं तो एक बार हमारे आचार्य से इसकी जाँच करवा लें।
प्रेम विवाह के लिए कुंडली मैचिंग
हमारे ज्योतिषाचार्य जी किसी को भी किसी तरह के अँधेरे में नहीं रखते हैं। वो साफ़ साफ़ बता देते हैं कि prem vivah yog kundli में है भी या नहीं। यदि उन्हें थोड़ी सी भी सम्भावना नज़र आती है कि कुछ उपाय या व्रत करने से उनकी कुंडली के दोष दूर हो जायेंगे और प्रेम विवाह का योग बन सकता है तो वे ख़ुशी ख़ुशी ऐसे उपाय बता देते हैं। उन्होंने इस विषय में बहुत अध्ययन किया है, जिस वजह से उन्हें कुंडली देखते ही पता चल जाता है कि लड़के या लड़की की कुंडली दोषमुक्त है या उसमे दोष हैं। कई बार हमारे पिछले जन्म के कुछ ऐसे काम होते हैं जिनका हिसाब हमें इस जन्म में करना होता है, इसलिए भी कुछ इस तरह की दोष कुंडली में आ जाते हैं।