प्रेमी या प्रेमिका को वापस बुलाने का उपाय मंत्र

प्रेमी या प्रेमिका को वापस बुलाने का उपाय मंत्र
१:- यदि आपका कोई अपना आपसे रूठ गया है तथा वह आपसे अब नहीं बोलता जो आपसे वह बहुत दूर हो गया है जिस कारण आपको अति कष्ट हो रहा है तो उसको वापस बुलाने के लिए आपको एक छोटा सा उपाय करना होगा उस व्यक्ति का कोई पुराना कपड़ा लेकर सिलबट्टे के नीचे दबा दें तथा शुद्ध देसी घी का दीपक जलाकर रखें साथ में अगरबत्ती जलाएं सुबह शाम या क्रिया लगातार 11 दिनों तक करें और छोटे डंडे से उस पर वार करते हैं शीघ्र ही उस व्यक्ति के विषय में आपको जानकारी प्राप्त होगी तथा वह आपके पास पुनः लौट आएगा।

प्रेमी या प्रेमिका को वापस बुलाने का उपाय मंत्र

२:- क्या कोई अपना आपसे दूर हो गया है तो उसको पुनः अपने पास बुलाने के लिए आपको प्रातः स्नान कर स्वच्छ होकर सफेद आसन लगाकर भोजपत्र के टुकड़े पर लाल रंग की स्याही से उस व्यक्ति का नाम लिख देना है जिसको आप वापस पाना चाहते हैं तथा उस भोजपत्र के टुकड़े को मंदिर में दान देना है ताकि वह सदा मिलता रहे जैसे-जैसे भोजपत्र का टुकड़ा मिलेगा उस व्यक्ति को वापस लौटने की तड़प होने लगेगी और वह शीघ्र ही आपके पास लौट आएगा।

३:- कोई अपना घर से दूर चला गया है तथा उसके विषय में कोई सूचना प्राप्त नहीं हो रही है तो उस व्यक्ति का कोई पुराना कपड़ा ले जिस पर उसका पसीना लगा हुआ हो तथा उस कपड़े का झंडा बनाकर छत पर दक्षिण दिशा पर लगा दे ऐसा करने से अति शीघ्र आपके पास पुनः वापस लौट आएगा तथा आपकी इच्छाओं को पूर्ण करेगा या टोटका अत्यंत कारगर साबित होता है।

प्रेमिका को वापस बुलाने का मंत्र

१:- यदि आपका प्रेम आपसे रूठ गया है तथा आपके अब प्रेम संबंध अब पहले जैसे नहीं रहे उस में कड़वाहट आ गई है जिस कारण आपके जीवन अत्यंत कष्ट में गुजर रहा है तो आपको एक छोटा सा उपाय करना होगा जिससे आपकी प्रेमिका आप को पुनः प्राप्त हो जाएगी तथा पहले से अधिक आपको प्रेम करने लगेगी।

उपाय :-

अगर आपको लगता है कि आपका प्रेम पहला जैसा नहीं रहा तथा आपका साथी आपसे दूर हो गया है तो उसको पुनः प्राप्त करने के लिए आपको एक छोटा सा उपाय करना होगा अपनी प्रेमिका के अंदरुनी कपड़े ले और और उसे जला दें फिर रात को चौराहे पर जाकर फेंक दें इससे आपकी प्रेमिका वापस आ जाएगी तथा यह क्रिया करते हुए इस मंत्र को 151 जपना है और दूसरे दिन सवेरे जल्दी उठकर स्नान कर सूर्य उदय से पहले साफ कपड़े पहन कर आपको पूजा स्थल पर जाना है तथा भगवान को दीप फूल माला से भगवान की पूजा करें और अपनी प्रेमिका को वापस पाने के लिए प्रार्थना करें आप पाएंगे कि धीमे-धीमे वह आप के समीप आती जा रही है तथा आपका प्रेम पुनः आपको प्राप्त हो जाएगा।

मंत्र:-

ॐ कामदेवाये सहकल सहद्रश सहमसह लिए वन्हें

धूनन जन्मदर्शन उत्कठीत कुरु कुरु दक्ष दक्शु धर कुसुम वानेन हन हन सवः|

२:-अपने प्रेम को वापस पाना चाहते हैं तथा प्रेम संबंधों को प्रगाढ़ करना चाहते हैं तो आपको अपनी प्रेमिका को वापस बुलाने या वापस पाने के लिए प्रेमका वशीकरण विधि प्रयोग करनी चाहिए।

विधि:-

यह वशीकरण विधि आपको शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन की रात या दिन में शुरू करना चाहिए सर्वप्रथम स्नान का स्वच्छ होकर सफेद वस्त्र धारण कर सफेद आसन लगा कर बैठ जाना चाहिए तथा अपने सामने एक लकड़ी के पाटे को लाल कपड़े से ढक कर उस पर अपनी प्रेमिका की फोटो रख देनी चाहिए पता फोटो पर सुगंधित पुष्प की माला चढ़ानी चाहिए तथा पास में बैठकर एक देसी घी की ज्योति जलानी चाहिए एवं तत्पश्चात अपने मन का संकल्प लें एवं अपनी प्रेमिका के विषय में जो मनोकामना हो उसे अपने मन में दोहराए। तथा मंत्रों का 11 माला जप करें और उसके बाद वैदिक नियम के अनुसार पूजा एवं साधना करें साधना के अंत के बाद आसान से उड़ जाए ऐसा रोज आपको रात्रि या दिन में नियमानुसार लगातार ३१ दिन तक करना है ३२ वे दिन लकड़ी एवं चंदन का बुरादा अश्वगंधा नागेश्वर गोरोचन त्रिजटा की जड़ धतूरे की जड़ आदि से विधिपूर्वक हवन करें तथा हवन के उपरांत किसी ब्राह्मण कन्या को भोजन कराएं यह भोजन केवल सात्विक ही होना चाहिए तथा सात्विक कन्या को ही दें या क्रिया के लिए शुक्रवार का दिन श्रेष्ठ माना जाता है इसके उपरांत अपनी प्रेमिका वशीकरण मंत्र का ह्रदय में उच्चारण करें तथा अपनी प्रेमिका की छवि हृदय में अंकित करें और अपनी प्रार्थना भगवान के समक्ष रखें आप देखेंगे कि कुछ ही समय में आपको इस मंत्र प्रयोग का असर दिखने लगेगा तथा आपका प्रेम आपको वापस प्राप्त हो जाएगा और पहले से अधिक आपसे प्रेम करने लगेगा।

मंत्र :-

ॐ भ्रगराज महाचेतनी सर्वे चैतन्य शक्ति ह्य कलीम श्रौ श्रीम श्र: हुँ(प्रेमिका का नाम ) शीघ्र मोहये मोहये स्वाह:|

प्रेमी को पाने का मंत्र :-

यदि आप अपने प्रेमी को पुनः प्राप्त करना चाहते हैं जो आपसे बहुत दूर हो गया है जिस कारण आपके प्रेम-संबंध टूट गए हैं और आपको कष्ट हो रहा है तो उसको प्रार्थना प्राप्त करने के लिए आपको प्रेमी वशीकरण मंत्र एवं साधना का प्रयोग करना चाहिए।

विधि :-

इस प्रेमी वशीकरण विधि का प्रयोग शिवरात्रि के दिन में अपना विशेष महत्व रखता है इसके लिए प्रेमिका को शिवरात्रि व्रत रखने होंगे तथा रात्रि में सूरज के डूबने बाद रुद्राभिषेक करना होगा तत्पश्चात प्रेमिका को प्रबल प्रेमी वशीकरण मंत्र प्रयोग शुरु करना होगा इसके लिए सर्वप्रथम आटे का एक पुतला बनाकर उस पर कुमकुम से अपने प्रेमी का नाम लिख देना होगा तथा नाम लिखने के लिए अनार की डाली का प्रयोग करना चाहिए और आटे के पुतले पर अक्षत कुमकुम रोली अश्वगंधा गुलाब चमेली के फूल की माला को चढ़ाना चाहिए तथा इसके बाद पुतले के चारों ग्यारह दीपक जलाने चाहिए और कुमकुम से स्वस्तिक का निर्माण करना चाहिए तथा स्वस्तिक के भीतर पुतले को रख देना चाहिए और अपने दाहिने हाथ को पुतले के सर पर रख कर बाएं हाथ से मंत्र जाप प्रारंभ करना चाहिए मंत्र जाप करते समय प्रेमी के विषय में चिंतन करना चाहिए और प्रार्थना करनी चाहिए कि वह आपको अति शीघ्र से शीघ्र प्राप्त हो जाए इस तरह करते हुए ११०० मंत्र जपना चाहिए और प्रत्येक मंत्र के अंत में पुतले पर फूंक मारनी चाहिए एवं पुतले को किसी नदी या तालाब के किनारे जमीन में गाड़ देना चाहिए जैसे जैसे पिछला सूखेगा तथा गलता जाएगा वैसे वैसे आपके प्रेमी के अंदर आपसे मिलने के लिए घबराहट उत्पन्न होती जाएगी एवं शीघ्र वह आप से मिलने के लिए आतुर हो जाएगा तथा वह आप को पुनः प्राप्त हो जाएगा एवं आप को पहले से अधिक प्रेम करने लगेगा।

मंत्र:-

ॐ सह ॐ ही ॐ श्रीम ॐ कलीम ॐ हौ ॐ ब्लूम ॐ स्त्री (प्रेमी का नाम) वशमानय वशमानय आकर्षय आकर्षय ॐ स्त्री ॐ ब्लूम ॐ हौं ॐ कलीम ॐ श्रीम ॐ ही ॐ सह ॐ।

कोई अभी साधक अपनी प्रेमी या प्रेमिका वासप अपने पास प् हासिल कर सकता है| कोई भी उपाय से पहले जरूर गुरु जी से सलाह मश्वरा करे|