रूठे प्यार को मनाने के उपाय, कई बार हम जिसे चाहते हैं,वोहमारे किसी बात से नाराज़ हो कर हमसे रूठ जाते हैं| कितनी दफा ये नाराजगी इतना ज्यादे होती हैं कि बात संभालना मुश्किल हो जाता हैं और हमारा प्यार हमसे रूठ कर दूर चला जाता हैं| ऐसी स्थिति में, हम बहुत बेवश हो जाते हैं|
रूठे प्यार को मनाने के उपाय
हमारे अथक प्रयास के बावजूद दूसरा हमसे रूठा रहता हैं| ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि आपका प्रेमी अथवा पति आपसे बार-बार रूठता हैं,तो आपकी कुंडली में ग्रह-दशा सही स्थिति में नहीं हैं| कुंडली में ग्रह की दशा सही करने के लिए हम निम्न उपाय कर सकते हैं:-
कुंडली में यदि शुक्र की दशा सही न हो,तो हमारे लव-लाइफ में समस्या आती हैं| अत: ऐसी स्थिति में हमे शुक्र ग्रह को मजबूत करने का उपाय करनी चाहिए|
कुंडली के पांचवें भाव मेंरहने वाले स्वामी ग्रह को अधिक मजबूत बनाने के अतिरिक्त सप्तम भाव और सप्तमेशमें ग्रह की बिगड़ी स्थिति को अवश्य शांत करवाए| इन ग्रहों के शांति से हमारे जीवन में भी शांति आती हैं,और हमार रूठा प्यार वापस हमारे पास आ जाता हैं|
प्रेम में मधुरता बनी रहे इसलिए आपस में मिलने वाली जगह का चुनाव सोच-समझ कर करें|कभी भीलाल रंग की अधिकता वाली जगह व दक्षिण-पश्चिम दिशा वाले जगह पर मिलने का कार्यक्रम न बनाए|
जन्म कुंडली में यदि काल-सर्प दोष होता हैं,तो हमारे व्यवहार से हमारे अपने हमसे अक्सर नाराज हो जाते हैं| अत: काल-सर्प दोष की शांति के वैदिक उपाय अवश्य करनी चाहिए|
यदि जन्म कुंडली में मंगल दोष हो, तो उसके निवारण का प्रयास अवश्य किया जाना चाहिए,अन्यथा प्यार मिलकर भी दूर हो जाएगा|
प्रेमियों को चाहिए की वो एक दूसरे को काली वस्तु उपहार में न दें| इससे वास्तुदोष उत्पन्न होता हैं,जिससे आपसी मान-मुटाव बढ़ता हैं और हमारा प्यार हमसे दूर चला जाता हैं|
रूठे को मनाने के टोटके
रूठे को मनाने के टोटके, हमें अपने रूठे हुए को मनाने के लिए सर्वप्रथम अपनी गलती को मानते हुए उनसे माफी मागनी चाहिए,परंतु यदि सामने वाला किसी भी प्रकार से नहीं मान रहा हो,तो ऐसी परिस्थिति में हम ज्योतिशास्त्र के उपायों व टोटकाओं को आजमा कर अपने रूठे को माना सकते हैं|आए हम इन टोटकाओं के बारे में जाने जो ज्योतिषशास्त्र के लाल किताब में दिये हुए हैं:-
तिलक का असरःरूठी हुई प्रेमिका को मनाने का यह बेहद ही सरल और अचूक हैं| नारियल के तेल में धतूरे के बीज को पीस कर उसमें थोड़ा सा शहद मिला दें| प्रात: स्नान आदि के बाद इस मिश्रण से तिलक लगा कर प्रेमिका के सामने जाए| प्रेमिका से बातें करते हुए इस बात का प्रयास करें कि उस तिलक पर उसकी नजर पड़े| यदि ऐसा हो गया तो आपकी प्रेमिका कि नाराजगी दूर हो जाएगी|
तीन इलायचीःरूठे प्रेमी को मनाने के लिए यह टोटका बहुत ही उत्तम हैं|तीन इलायचीले कर भगवान श्रीकृष्णका स्मरण करतेहुए शुक्रवार को उसे अपने शरीर से स्पर्श कर पहने हुए कपड़े में छिपा कर रख ले| शुक्रवार को उसे अपने शरीर से स्पर्श कर पहने हुए कपड़े में छिपाकर रख लें।अगले दिन यानि शनिवार को सुबह प्रेमी को वह अगले दिन यानी शनिवार की सुबहप्रेमी को वह इलायचीभेंट करे या फिर किसी व्यंजन में चुपके से मिलकर खिला दें|इस टोटोकें से आपके प्रेमी कि नाराजगी दूर हो जाएगी|
रूठे दोस्त को मनाने के उपाय
रूठे दोस्त को मनाने के उपाय, इस दुनिया में मित्रता से बढ़ कर कोई रिश्ता नहीं हैं| यह एक निःस्वार्थ रिश्ता हैं| कई बार ऐसा होता हैं कि हमारे किसी बात से नाराज हो कर हमारा मित्र हमसे दूर हो जाता हैं |यदि हमारा प्रिय मित्र हमसे किसी बात से रूठ गया हो,तो उसे मनाने के लिए हम निम्न उपाय कर सकते हैं:-
ॐ क्लिंग कृष्णय नम:— यह मंत्र रूठे हुए लोगो को वापस अपनी ज़िंदगी में बुलाने के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकता हैं|यह मंत्र रूठे हुए लोगों को वापस अपनी जिंदगी में बुलाने के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकता है|परंतु आपके मान में कोई द्वेष भावना नहीं होनी चाहिए| बिल्कुल सात्विक तरीके से इस मंत्र का प्रतिदिन ५५१ बार जप करने से आपका रूठा यार आपसे पुन: बोलने लगेगा|
अपने रूठे हुए मित्र को उपहार में लाल, गुलाबी और पीले रंगकी कोई वस्तुदें| इससे काफी सकारात्मक प्रभावपड़ता हैं|आपके मित्र का मन बदल जाएगा|
रूठे मित्र को मनाने के लिए हमे श्री कृष्ण की शरण में जाना चाहिए| जिस प्रकार कृष्ण सुदामा की मित्रता अटूट थी ठीक उसी प्रकार भगवान की कृपा से आपके साथ आपके मित्र का भी रिश्ता अटूट हो जाएगा|
तीन पान के पत्तों पर अपना व अपने रूठे हुए मित्र का नाम लिख कर श्री कृष्ण के चरणों में रख दें| अब नित्य कृष्ण की पुजा अर्चना करे| भगवान कृष्ण की कृपा से आपका मित्र आपके साथ हुए मन-मुटाव को भूल पुन: आपसे बोलने लगेगा|
किसी को वापस बुलाने का टोटका
किसी को वापस बुलाने का टोटका, यदि किसी गलतफहमी कि वजस से कोई हमसे दूर चला गया हो और हम उसे वापस अपनी ज़िंदगी में बुलाना चाहते है,तो इसके लिए हम निम्न उपायों को आजमा सकते हैं:-
पीपल के पत्ते: यदि किसी का प्यार उससे रूठ कर उसे छोड़ कर चला गया हो तो वह इस टोटके के माध्यम से अपने प्यार को वापस अपनी ज़िंदगी में ला सकता हैं|इस को प्रेमी अथवा प्रेमिका कोई भी अपने प्रेम को वापस पाने के लिए आजमा सकते हैं| अमावस्या के दिन पीपल के दो पत्ते को तोड़ कर एक पर काजल से व दूसरे पर सिंदूर से अपने प्रेमी का नाम लिख दें| ध्यान रहे कि पीपल के पत्ते पीले हों,परंतु सूखे हुए न हों|जिस पत्ते पर काजल से नाम लिखा हैं,उसे पीपल के पेड़ के पास ही किसी पत्थर से दबा दे और जिस पर सिंदूर से नाम लिखा हों,उसे घर की छत पर उलटा कर के किसी पत्थर से दबा दें| इस काम को लगातार १५ दिनों तक करें। पूर्णिमा के दिन दोनों जगहों से पत्तों को निकाल कर प्रिय व्यक्ति का नाम लेते हुए उस पर जल अर्पण करें| इन पत्तों को पीपल के पेड़ के पास ही गड्ढे में दबा दें यह टोटका बहुत ही प्रभावकारी हैं| इसके असर से हमसे रूठा प्रेमी वापस हमारे पास लौट आता हैं|
यदि लड़की से उसका प्रेमी रूठ कर उसे छोड़ कर चला गया हो तो लड़की को चाहिए कि वह अपने हाथों में हरी चूड़ियां और गुरूवार को पीला वस्त्र धारण करें| साथ ही लड़की को गुरु महराज का व्रत रख कर पुजा अर्चना करनी चाहिए| गुरु महराज कि कृपा से लड़की का प्रेमी उसकी ज़िंदगी में वापस लौट कर आ जाता हैं|
वैसे यह कहावत बहुत ही मशहूर हैं कि “रूठे रब को मानना आसान हैं,रूठे यार को मानना मुश्किल हैं|” इसलिए हमे बहुत ही सावधानी से रूठे हुए लोगो को मनाने का प्रयास करनी चाहिए|
ऐसा न हो कि किसी भी उपाय अथवा टोटका के गलत उपयोग से सामने वाला हमसे और अधिक नाराज हो जाए| अत: उपयुक्त सभी ज्योतिष उपायों को पूरी श्रद्धा व सच्चे मन से आजमाना चाहिए ताकि हमें मनवांछित फल प्राप्त हों|