Totke to Persuade Angry Husband

आपने अक्सर हर रिश्ते में रूठना-मनाना जरूर देखा होगा। रूठने-मनाने से रिश्ते में जहां एक नयापन बना रहता है, वहीं एक-दूसरे से रूठने-मनाने में पार्टनर्स का केयरिंग और परवाह करने वाले बिहेवियरर के बारे में जाना जा सकता है। अगर ये रूठना-मनाना कुछ देर का हो तो रिश्ते को मजबूत बनाने का काम करता है। लेकिन जब ये रूठना-मनाना लंबे समय तक चलता है और पति-पत्नी एक-दूसरे से बातचीत तक बंद कर देते हैं। तो ऐसे में पति-पत्नी ही नहीं घर के सभी रिश्तों पर इसका बुरा असर देखा जा सकता है। अगर आपके पति भी किसी वजह से या आपसे नाराज हैं, तो आज हम आपको पति को मनाने का तरीका ( Pati ko Manane ka Tarika ) बता रहे हैं। जिससे आप रिश्ते को फिर से खुशनुमा बना सकते हैं।

पति को मनाने का तरीका 1

पतियों के दिल का रास्ता उनके पेट से होकर जाता है, ये कहावत तो आपने भी घर में कई बार सुनी होगी। जी हां, अधिकांश पुरूषों को स्वादिष्ट और लजीज़ खाने के शौकीन होते हैं। ऐसे में अगर आपके पति किसी वजह से नाराज हैं, तो उन्हें उनकी फेवरेट डिश या रेसिपी बनाकर खिलाएं और फिर देखिए चुटकियों में नाराजगी में गायब हो जाती है।

पति को मनाने का तरीका 2

जब भी आपके पति किसी बात या वजह से परेशान या नाराज दिखें, तो सबसे पहले उनसे ठंडे दिमाग के साथ शांति और प्यार से नाराजगी की वजह जानें और फिर उसके बाद साथ में मिलकर प्रॉब्लम का हल निकालें।

पति को मनाने का तरीका 3

अगर आपसे किसी गलती की वजह से आपके पति आपसे नाराज हैं, तो ऐसें में सबसे पहले आप उनसे अपनी गलती की माफी मांगें। इसके बाद प्यार के साथ अपनी बात गलती हो जाने से रिलेटिड बात या वजह बताते हुए हाथ पकड़कर या गले लगाकर अपना प्यार जताएं।

पति को मनाने का तरीका 4

आमतौर पर कुछ पति अपनी पत्नियों के आलसी बिहेवियर की वजह से उनसे नाराज रहते हैं। क्योंकि कई महिलाएं अपने लुक्स का बिल्कुल ख्याल नहीं रखती हैं, जो पतियों को बिल्कुल पसंद नहीं होता। ऐसे में अगर आप अपने पति को मनाना चाहती हैं, तो सबसे पहले अपना मेकओवर कराएं, यानि अपने लुक्स से लेकर कपड़ों में बदलाव करें।

पति को मनाने का तरीका 5

पुरूष अक्सर अकेले रहने पर कोई वीडियों गेम खेलना या क्रिकेट देखना पसंद करते हैं या कुछ पुरूष अपना फेवरेट म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं। अगर आपके पति भी अक्सर नाराज होने पर ऐसा ही कुछ करते हैं। तो पति को मनाने के लिए आप उनके साथ कोई फेवरेट गेम खेलें या क्रिकेट देखें। इसके अलावा उनके साथ उनका फेवरेट म्यूजिक सुनना भी एक अच्छा ऑप्शन है। आपके ऐसा करने से उन्हें बेहद अच्छा लगेगा।